देहरादून/इंफो उत्तराखंड
26 अगस्त, 2024 को देहरादून पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यांगना इंस्टीट्यूट देहरादून के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना के मनमोहक नृत्य से हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी, पांडवाज ग्रुप और अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस महानिदेशक ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने भी दूनवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बॉलीवुड भजन गायक हंसराज रघुवंशी, निशांत डोभाल (संस्थापक पांडवाज ग्रुप), इला पंत (कथक टीचर, नृत्यांगना इंस्टिट्यूट), पूजा डंगवाल (डांस टीचर, समर वैली स्कूल), और पूनम सती (सुप्रसिद्ध गढ़वाली फोग गायिका) को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें