- पत्रकार बंधु ने दिखाई ईमानदारी, तो हरिद्वार पुलिस ने भी बाखूबी निभाया अपना फर्ज
- हरिद्वार पुलिस व पत्रकार बंधुओं के साझा प्रयास से खोया बैग वापस मिलने पर हैदराबाद से आया श्रृद्धालु गदगद
- पुलिस-पत्रकार🤝कॉन्बिनेशन का किया धन्यवाद
हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
12 तारीख को स्थानीय पत्रकार हरि गौतम और शिवा अग्रवाल अपने निजी कार्य से कहीं जा रहे थे, तो ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने एक बैग सड़क पर मिलने, जिसे किसी व्यक्ति द्वारा उठा कर ले जाने पर उसको रोककर, बैग चैक किया तो उसमे लैपटॉप, कीमती कागजात के साथ अन्य महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था। जिस पर पत्रकार बंधुओं द्वारा बैग अपने कब्जे में लेकर बैग मालिक की तलाश हेतु मायापुर पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा बैग में मौजूद कागजातों के आधार पर कुछ घंटों की मेहनत से बैग मालिक की जानकारी की।
सूचना पर संजय आहूजा निवासी हैदराबाद, तेलंगाना द्वारा चौकी आकर हरिद्वार पुलिस से बैग प्राप्त कर उसमें सभी सामान सकुशल पाकर, *”पुलिस व पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद किया”* और खुशी-खुशी अपने गंतव्य को रवाना हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें