मसूरीः लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के कर्मचारी ने किया सुसाइड, पुलिस सेक्सुअल डिसऑर्डर की कर रही जांच
देहरादून।
मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सरकारी क्वार्टर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अकादमी के मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर कार्यरत 22 वर्षीय अनुकूल रावत का शव फंदे से लटका पाया गया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को गंभीर सोच में डाल दिया है, क्योंकि मृतक ने साड़ी पहनी हुई थी और उसने महिला की तरह मेकअप भी किया हुआ था।
अनुकूल रावत, जो कि मूल रूप से श्रीनगर गढ़वाल के उफल्डा गांव का रहने वाला था, करीब डेढ़ साल पहले अकादमी में नौकरी पर लगा था। वह मसूरी की हैप्पी वैली स्थित सरकारी क्वार्टर में रह रहा था। गुरुवार को जब अनुकूल ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, तो उसके साथियों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद जब उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, तो स्थिति गंभीर हो गई।
स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, और मौके पर पहुंचे कारपेंटर ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर का दृश्य स्तब्ध कर देने वाला था-अनुकूल का शव फंदे से लटका हुआ था, और उसने साड़ी पहन रखी थी। इतना ही नहीं, उसने चेहरे पर मेकअप भी किया हुआ था, जो मामले को और भी पेचीदा बनाता है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन इस घटना के पीछे छिपे कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के व्यवहार में किसी प्रकार का सेक्सुअल डिसऑर्डर हो सकता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। अनुकूल के परिवार से संपर्क साधा गया है, और पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठे किए हैं जो इस रहस्यमय मामले को सुलझाने में मदद कर सकते हैं।
पुलिस का कहना है कि अनुकूल रावत की मानसिक स्थिति और व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियों की भी जांच की जा रही है। घटना की पूरी छानबीन के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, स्थानीय पुलिस सेक्सुअल डिसऑर्डर समेत अन्य सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
कोतवाल अरविंद चौधरी ने अपनी बाइट में कहाः “हमने घटना के बाद से कई पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। सेक्सुअल डिसऑर्डर की संभावना के साथ-साथ मृतक के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। परिजनों से बातचीत के बाद और जानकारी सामने आ सकती है।”


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें