बागेश्वर/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश ने जलप्रलय का रूप धारण कर लिया है, वहीं पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक जगह-जगह भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है, तो वहीं दूसरी जगह बादल फटने से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।
देखें वीडियो :-
वहीं ताजा मामला बागेश्वर का है, जहां पहाड़ी पर भूस्खलन होने से मलबा रोड़ से नदी पर जा गिरा, जिससे मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जो कि कई गांवों को जोड़ने का एकमात्र साधन था। वहीं अब ग्रामीणों को आवाजाही करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह करीब 6.30 बजे कभड़ भ्योल के पास अचानक से पहाड़ी दरकने लगी। जब पहाड़ी पर भूस्खलन हो रहा था तभी घिरौली गांव के एक बच्चे ने अपने फोन पर दरकते पहाड़ी का वीडियो बना लिया।
जिसमें आप देख सकते हैं कि, कैसे भूस्खलन से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क व नदी में जा गिरता, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
सड़क के बंद होने से बागेश्वर से कपकोट जाने वाले और कपकोट से बागेश्वर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग बालीघाट से घिरौली होते हुए पैदल मंडलसेरा बायपास पहुंच रहे हैं।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें