उत्तराखंड

डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

  • डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

देहरादून। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि भाजपा डेमोग्राफी बदलने की मंशा से राज्य में निवासरत बाहरी लोगों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर भी पलटवार कर कहा कि लोकतंत्र में जनता ही गद्दी पर बैठाती है और भाजपा सरकार के विकास कार्यों के आधार पर ही जनता लगातार बीजेपी को अपना आशीर्वाद दे रही है। कांग्रेस को अटकलों के बजाय 2017 और 22 का जनादेश कांग्रेस को स्वीकारना चाहिए क्योंकि 27 में भी यही परिणाम आने वाले हैं।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि बाहर से आकर राज्य का माहौल खराब करने और डेमोग्राफी बदलने की साजिश रचने वालों को लेकर सरकार की सख्ती उचित है। इस विषय से संबंधित लव जिहाद और लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लव जिहाद कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाहर से राज्य में आने वालों पर किसी तरह की रोक टोक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बैंककर्मियों को किया गया सम्मानित

राज्य के कानून के अनुसार सभी व्यक्ति भूमि क्रय विक्रय कर सकते हैं। लेकिन कोई गलत मंशा से सरकारी- गैरसरकारी भूमि कब्जे की घटनाओं में लिप्त पाए जाएंगे या राज्य के देवभूमि स्वरूप बिगाड़ने की मंशा से गतिविधियों को अंजाम देंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी आपराधिक एवं शरारती तत्वों को कानूनी दायरे में कठोरतम सजा दिलाने के लिए धामी सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ऐसे तमाम संबंधित मुद्दों पर पहले ही सरकार यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानूनों और अवैध धार्मिक कब्जों पर कार्रवाई से लगाम लगा रही है। इसी तरह कालनेमी अभियान और बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान चला कर भी राज्य से सभी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इन तमाम विषयों पर पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ है कि किसी को भी देवभूमि की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य जल्द पूरे हों : गणेश जोशी

भट्ट ने कांग्रेस के वोट कर गद्दी छोड़ अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी गद्दी पर बैठने या गद्दी से उतारने का अधिकार जनता को होता है। 2017 और 2022 की विधानसभा चुनाव में जनता ने हम पर विश्वास कर कांग्रेस पार्टी को घर बैठाया था। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक लगाकर स्पष्ट जनादेश दिया कि कौन उनके असल नुमाइंदे हैं। वही आरोप लगाया कि लगातार चुनाव में हार से कांग्रेस पार्टी हताश और निराश होकर ही ऐसे गैरजिम्मेदाराना और अव्यावहारिक आंदोलन चला रही है। जिस वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी जनता को बरगलाना चाहती है उसकी सबसे बड़ी अपराधी पार्टी तो स्वयं कांग्रेस है। जिस तरह देश की तरह, राज्य में भी कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है उससे उनका गद्दी पाने का सपना 2027 में भी अधूरा रहना तय है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top