हिल न्यूज़

प्रेरणादायक : यमकेश्वर का चमकता सितारा महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) कर रहा क्षेत्र के कई छात्र-छात्राओं का जीवन रोशन

छात्र-छात्राओं के भविष्य को बनाना है उज्जवल : महेंद्र राणा 

यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में 800 से अधिक बच्चों को ले चुके हैं गोद

क्षेत्रवासियों द्वारा महेन्द्र राणा का किया गया भव्य स्वागत 

यमकेश्वर/इंफो उत्तराखंड 

जहां एक ओर अभी भी पूरी दुनियां कोविड-19 से उभरी भी नहीं है, वहीं यमकेश्वर विधानसभा के विकास खण्ड द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा लगातार कोविड काल और आज भी जन सेवा में लगे हुए हैं।

इस बार उनके द्वारा यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में 800 से अधिक बच्चों को गोद लेकर उनकी समस्त शैक्षिक जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

विद्यालय में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों द्वारा महेन्द्र राणा का भव्य स्वागत किया गया, शायद अब लोग समझ चुके हैं कि आज वास्तव में समाज को ऐसे दानवीरों की आवश्यकता है जो समाज को एक नई दिशा देने का जजबा रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKPSC इस दिन जारी करेगा वन आरक्षी परीक्षा-2022 के Admit-Card, जानिए किस दिन होगी भर्ती परीक्षा

महेन्द्र राणा ने विद्यालय में बच्चों से मिलकर उन्हें देश प्रेम और जीवन में कभी भी हार न मानने का पाठ पढाया। क्योंकि महेन्द्र राणा मानते हैं कि अगर देश का हर बच्चा अपने देश से प्रेम करेगा तो उस देश की प्रगति निश्चित है।

महेन्द्र राणा क्षेत्र में अपने कार्य करने की विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं और लम्बे समय से सामाजिक व राजनैतिक कार्यों से जुडे हुए व्यक्ति हैं। शायद ही उत्तराखण्ड में ऐसा कोई ब्लॉक प्रमुख होगा जो इतनी तत्परता से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में लगा हो।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सेवा योजना : जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान एवं फलदार वृक्षों का किया रोपण

महेन्द्र राणा चाहते तो अन्य राजनेताओं की तरह पहाड से मुंह मोड सकते थे किन्तु इनका पहाड और पहाडवासियों से लगाव बताता है कि वे एक सच्चे जनसेवक हैं जो अपने क्षेत्र की जनता को कभी भी मझधार में नहीं छोडेंगे।

अपने कार्यों से हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले राणा को भारत सरकार का पंचायतीराज मंत्रालय तीन बार पुरस्कृत कर चुका है। विकास खण्ड स्तर पर उनके द्वारा कराये गये कार्यों की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रसंशा की जा रही है जो बताता है कि राणा का अपने क्षेत्र के प्रति कितना लगाव है।

यह भी पढ़ें 👉  आस्था : भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में विभिन्न धार्मिक-सांस्कृतिक-सामाजिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब इन तीन जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), डीएम ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें :ब्रेकिंग : आज इन चार जिलों में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित, डीएम ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें :दर्दनाक हादसा : यहां खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर घायल

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इन 7 जिलो में रहेंगे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद (school closed), देखें आदेश

यह भी पढ़ें :ब्रेकिंग : भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इन दो जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), देखें आदेश

To Top