हिल न्यूज़

अच्छी खबर : देहरादून के नेशविला रोड के प्रवेश द्वार पर शीघ्र बनेगा शहीद Major Vibhuti Dhoundiyal का द्वार : जोशी

Join our WhatsApp Group
  • सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को नेशविला रोड़ स्थित अखिल गढ़वाल सभा भवन में मेजर शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए।

अखिल गढ़वाल सभा के प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की तलाश के दौरान शहीद हुए शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पराक्रम और बलिदान को स्मरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : आप नेता अमेन्द्र बिष्ट (Amendra bhist) ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस का फिर बड़ा दबदबा

उन्होंने कहा कि शहीद का कोई धर्म नहीं होता। वह अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा देता है। शहीद विभूति शंकर ढौंडियाल की वीरता को देखते हुए ही उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया है। उन्होंने शहीद की मां सरोज ढौंडियाल को ऐसे बहादुर पुत्र को जन्म देने के लिए साधुवाद दिया।

मंत्री जोशी ने मेजर शहीद विभूति ढौंडियाल को नमन करते हुए मंत्री ने कहा जिसने अपनी जवानी में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वीरता के लिए उन्हे शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा शहीदों का सम्मान कराना हर देशवासियों का कर्तव्य है। मंत्री जोशी ने कहा शहीदों के सम्मान में देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

उन्होंने कहा यह सेना के शौर्य और गौरवशाली इतिहास को संजोने वाला स्थान होगा। सैन्य धाम में शहीद सैनिकों को सर्वोच्च सम्मान देने के लिए उनके आंगन से मिट्टी लाई गई है। यहां शहीदों के नाम, लाइट एंड साउंड शो, म्यूजियम और ऑडिटोरियम बनाये जायेंगे। जिससे हमारे युवा आने वाले युगों-युगों तक इन शहीदों को याद कर प्रेरणा ले सकेंगे।

उन्होंने कहा सैन्य धाम के प्रवेश द्वार का नाम प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। वहीं प्रांगण में बाबा जसवन्त सिंह और हरभजन सिंह का मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : आप नेता अमेन्द्र बिष्ट (Amendra bhist) ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस का फिर बड़ा दबदबा

शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल, शौर्य चक्र के परिवार द्वारा देहरादून के नेशविला रोड के प्रवेश द्वार पर शहीद द्वार का निर्माण किया जाने की इच्छा व्यक्त की गयी। जिसपर मंत्री जोशी ने कहा अगली पुण्यतिथि से पूर्व ही शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर शहीद मेजर ढौंडियाल की माता सरोज ढौंडियाल, बहन वैष्णवी ढौंडियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, रेखा ध्यानी, ले.कर्नल बी. एस रावत, पार्षद रमेश बुटोला, प.दामोदर प्रसाद सेमवाल, कैलाश पंत, मोहन बहुगुणा, मयंक खंडूरी, महेंद्र चमोली, तरुण चमोली सहित कई लोग उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top