उत्तराखंड

दु:खद : मसूरी के एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमका। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मूसरी/इंफो उत्तराखण्ड

मसूरी से दुखद खबर आ रही जहां गुब्बारों में गैस भरते समय सिलेंडर फटने से एक होटल का सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें उसके पैर का एक हिस्सा अलग होकर 100 मीटर दूर जा गिरा। धमाका इतना तेज था, कि आसपास के लोग सहम उठे और कुछ होटलों की खिड़कियों के शीशे टूट गई।

प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा के अनुसार, यूपी के अमरोहा स्थित रसूलपुर गामडी निवासी अरविंद कुमार 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह माल रोड स्थित एक होटल में सफाई कर्मचारी है। वह हर दिन बाजार में गुब्बारे बेचता था, लेकिन शुक्रवार को एक होटल परिसर में गुब्बारों में गैस भरते समय सिलेंडर अचानक से फट गया। जिससे उसका पैर का एक हिस्सा हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा। इसके बाद गंभीर रूप से घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने शुरुआती इलाज के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पेयजल लाइन बिछाने के चलते माल रोड की सड़क खुदी हुई है। इस कारण एंबुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद स्थानीय लोग और व्यापारी ने घायल को चादर में लिटाकर पैदल ही 200 मीटर दूर पिक्चर पैलेस तक ले जाए, फिर वहां से प्राइवेट टैक्सी के जरिए घायल को सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस से दून भेजा गया इधर पैर से अधिक खून बहने के कारण घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने को सभी विभाग अपनाएं भारतीय मानक : डीएम

यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग : कोविश-19 के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के सम्बन्ध हुआ नया आदेश जारी। पढ़े आदेश

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोज़र

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्य नाथ के मंत्रिमंडल में यह नाम होंगे शामिल। देखें सूची

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top