देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ी लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश ने अपना रुख दिखा रखा है, वहीं मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं चेतावनी के तौर पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से तीव्र बौछार की संभावना भी जताई गई है।
तेज़ वर्षा के चलते निम्न खतरों की संभावना बड़ जाती है:
चट्टान खिसकना और सड़क पर गिरना
लैन्डस्लाईड होना
सड़क के किनारे फिसलाऊ हो जाना
ऐसी स्थिति में क्या सावधानियां बरतें ?
छोटी नदी/नालों के समीप रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर रहें
आवागमन के दौरान सावधानी बरतें।
पकी हुई फसल/सब्जियों को सुरक्षित स्थान पर रखें।
मौसम का हाल देखकर अपनी यात्रा प्लान करें।
अपने विश्राम गृह/होटल में ही रुकें।
एडवेंचर करने से बचें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठायें।
मौसम सूचना चेक करते रहें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें