उत्तराखंड

सतर्क : उत्तराखंड में छाया मानसून, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में बीते दिनों से मानसून की शुरुआत शुरू हो चुकी है, ऐसे में बारिश का कहर पहाड़ों पर जमकर बरस रहा है। कहीं जगहों पर बारिश से रोड टूट कर बिखर गई तो कहीं जगहों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

मौसम विभाग की मानें तो आज 3 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए 118 अभ्यर्थियों की सूची जारी! 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा सत्यापन! देखें सूची

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 4 जुलाई को राज्य के कुछ पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में माध्यम से बारिश की संभावना जताई गई है।

जबकि 5 और 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जनपदों में भारी से बहुत भारी इसकी संभावनाएं जताई गई है तथा सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : एक अप्रैल से बढ़ेंगे टोल टैक्स (Toll Tax) के दाम, अब चुकाने होंगे अधिक दाम, जानें नए रेट..

वहीं 7 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश भारी वर्षा होने की संभावना है।

उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी तथा चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

To Top