देहरादून। नर्सिंग छात्र संगठन भारत की उत्तराखंड इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज प्रेम नगर, देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में नर्सिंग स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, इन समस्याओं के समाधान के लिए संगठन के स्तर पर कदम उठाने पर जोर दिया गया। इस मीटिंग में नर्सिंग स्टूडेंट्स और संगठन से जुड़े प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने नवल पुंडीर को उत्तराखंड राज्य का प्रभारी नियुक्त किया, साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य का दायित्व भी सौंपा। संगठन की उत्तराखंड इकाई के लिए आदित्य उपाध्याय को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया और उपस्थित सदस्यों द्वारा इसका स्वागत किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के अन्य सदस्यों और कार्यकर्ताओं द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। सभी ने आशा व्यक्त की कि नए नेतृत्व के साथ संगठन नर्सिंग स्टूडेंट्स और नर्सिंग स्टाफ के हित में ठोस कदम उठाएगा। इसके साथ ही अन्य विभागों के स्टूडेंट्स और समाज के हित में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा और संगठन से उनके समाधान में सहयोग की उम्मीद जताई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे संगठन की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और समाज तथा छात्रों के हित में कार्य करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें