पौड़ी में हेरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण का विधायक पौड़ी ने किया समापन
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
देवभूमि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ाए जा रहे कदमों की कड़ी में अब यहां हेरिटेज टूर भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए जा रहे है।
पर्यटन को बढ़ावा देने में टूर गाइड की अहम भूमिका है यह बात हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कही।उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर हर्ष व्यक्त किया।
पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विभाग के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने की। उन्होंने हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ऑनलाइन जुड़ी रही और समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण भी कराया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से स्थानीय विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया गया।
टूर गाइड के निःशुल्क प्रशिक्षण में टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड, हेरिटेज टूर गाइड और पाठ्यक्रम की आवश्यकता,महत्व और मांग,एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया।
समस्त प्रशिक्षित गाइडों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उद्धघाटन कार्यक्रम का संचालन सीमा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, समर्पित मीडिया सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज शर्मा, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के मैनेजर संतोष प्रकाश एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें