उत्तराखंड

पौड़ी में हेरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण (Heritage Tourism Guide Training) का विधायक पौड़ी ने किया समापन

पौड़ी में हेरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण का विधायक पौड़ी ने किया समापन

रिपोर्ट भगवान‌ सिंह पौड़ी

देवभूमि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ाए जा रहे कदमों की कड़ी में अब यहां हेरिटेज टूर भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए जा रहे है।

पर्यटन को बढ़ावा देने में टूर गाइड की अहम भूमिका है यह बात हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कही।उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर हर्ष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीईओ स्मार्ट सिटी ने संभाला चार्ज, अधिकारीयों व इंजीनियरों के कसे पेंच।

पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन विभाग के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने की। उन्होंने हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ऑनलाइन जुड़ी रही और समस्त प्रशिक्षित टूर गाइडों को हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया।इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण भी कराया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से स्थानीय विरासतों के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और प्रोग्राम गाइड का किया विमोचन

टूर गाइड के निःशुल्क प्रशिक्षण में टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड, हेरिटेज टूर गाइड और पाठ्यक्रम की आवश्यकता,महत्व और मांग,एक विरासत टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार, उत्तराखंड विरासत स्थल के रूप में तथा सतत और जिम्मेदार पर्यटन आदि विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:- एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों और फैकल्टी का ड्रग इंस्पैक्टर के रूप में चयन

समस्त प्रशिक्षित गाइडों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उद्धघाटन कार्यक्रम का संचालन सीमा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, समर्पित मीडिया सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज शर्मा, गढ़वाल मण्डल विकास निगम के मैनेजर संतोष प्रकाश एवं समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top