ऋषिकेश: शराब माफिया द्वारा पत्रकार योगेश पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
1 सितंबर 2024 को इंदिरा नगर क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें पत्रकार योगेश डिमरी और उनके साथियों पर शराब माफिया सुनील गंजे द्वारा हमला किया गया। इस हमले में योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर ऋषिकेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की।
देखिए वीडियो :-
आरोपी सुनील कुमार गिरफ्तार :-
घटना के संबंध में योगेश डिमरी के परिचित संदीप भण्डारी द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील कुमार उर्फ़ सुनील गंजे, निवासी इंद्रानगर, ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। सुनील पर योगेश डिमरी और उनके साथियों के साथ मारपीट करने और बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी :-
इस घटना के बाद ऋषिकेश पुलिस ने शराब तस्करी और माफिया गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है। पुलिस द्वारा इलाके में शराब माफियाओं की कुंडलियां तैयार की जा रही हैं और जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें