उत्तराखंड प्रीमियर लीग: नैनीताल एसजी पाइपर्स ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह
नैनीताल एसजी पाइपर्स ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को लगातार दूसरी बार हराया, अब फाइनल में यूएसएन इंडियंस से होगा मुकाबला
देहरादून! नैनीताल एसजी पाइपर्स ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को दो दिन में दो बार हराकर पंतजलि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ नैनीताल एसजी पाइपर्स ने फाइनल में जगह बना ली है, जो रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा।
नैनीताल के भानु प्रताप सिंह इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए और 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
158 रनों का पीछा करते हुए, नैनीताल एसजी पाइपर्स की शुरुआत सधी हुई रही और पहले चार ओवरों में उन्होंने 32 रन जोड़े। हालांकि, पिथौरागढ़ के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने अगले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अवनीश सुधा (20) और कार्तिक भट्ट (4) के महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए।
इन शुरुआती झटकों के बाद, प्रियंशु खंडूरी और भानु प्रताप सिंह ने संयमित खेल दिखाते हुए पारी को संभाला और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 82/2 तक पहुंचाया। हालांकि, 11वें ओवर की पहली गेंद पर आकाश मधवाल ने प्रियंशु खंडूरी (26 गेंदों में 26 रन) का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
भानु प्रताप सिंह, जिन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, ने बल्लेबाजी में भी बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने 28 गेंदों में 40 रन बनाए, इससे पहले कि सनी कश्यप ने उन्हें 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया।
नैनीताल एसजी पाइपर्स ने इस दौरान दो और विकेट गंवाए, जिससे खेल में रोमांच बढ़ गया और दोनों टीमों के बीच लगातार पलड़ा बदलता रहा। पिथौरागढ़ हरिकेंस ने इस रोमांचक मोड़ पर दो महत्वपूर्ण मौके गंवाए: पहले एक कैच छोड़ दिया, और फिर सनी कश्यप ने हर्ष राणा को आउट किया, लेकिन वह गेंद नो बॉल करार दी गई।
लक्ष्य नजदीक आने पर हर्ष राणा (22 गेंदों में नाबाद 28 रन) और अरुष मेलकानी (5 गेंदों में नाबाद 12 रन) ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 11 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिथौरागढ़ हरिकेंस के ओपनर सन्यम अरोड़ा और आदित्य नैथानी ने संयमित शुरुआत की। दोनों ने तीन ओवर में 24 रन जोड़े, लेकिन सन्यम अरोड़ा (12 रन, 12 गेंद) को नैनीताल एसजी पाइपर्स के स्टार गेंदबाज निखिल पुंडीर ने बोल्ड कर दिया।
हालांकि, शुरुआती झटके के बाद आदित्य नैथानी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार रन बनाए। लेकिन उनके साथी नीरज राठौर रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे और 19 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हो गए।
उनके आउट होते ही पिथौरागढ़ हरिकेंस की पारी लड़खड़ा गई और अगले चार ओवरों में तीन और विकेट गंवा दिए, जिसमें अच्छी लय में दिख रहे आदित्य नैथानी का विकेट भी शामिल था। आदित्य ने 28 गेंदों में 38 रन बनाए।
हितेश नौला ने 14वें ओवर में नवीन कुमार सिंह की गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम को कुछ अहम रन दिए। लेकिन अगले ओवर में भानु प्रताप सिंह ने विशाल कश्यप और प्रियंक सिंह के विकेट लेकर पिथौरागढ़ को 105/7 के स्कोर पर ला खड़ा किया।
सनी कश्यप ने 11 गेंदों में 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि हितेश नौला ने नाबाद 34 रन (22 गेंदों में) बनाकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 157/8 तक पहुंचाया।
नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए भानु प्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके।
अब नैनीताल एसजी पाइपर्स का मुकाबला रविवार को फाइनल में यूएसएन इंडियंस से होगा, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें