देहरादून/इंफो उत्तराखंड
आज आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है नारायणा’ कोचिंग संस्थान का ‘NSAT-2024’ का 19वीं संस्करण का उद्घाटन समारोह सुनील उनियाल गामा (मेयर) व पंकज मैसन (व्यापार मंडल दूनवैली) अध्यक्ष के द्वारा किया गया है, इस कार्यक्रम में मनोज भारद्वाज (ZBH) निदेशक कवित कुमार एवं शाखा प्रबंधक निशांत राव की भी गारिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पंकज दीदान (महामंत्री व्यापार मंडल) व शेखर फुलेरा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल) अध्यापक गण व समस्त स्टाप अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान की उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की और कहा कि इस संस्थान के द्वारा सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की आई.आई.टी व मेडिकल व फाउंडेशन की कोचिग दी जायेगी, जिसके लिए ‘नारायणा’ देश भर में विख्यात है।
मनोज भारद्वाज (ZBH) व निदेशक कवित कुमार के अनुसार इस संस्थान जुडने वाले सभी विद्यार्थी अब देहरादून में रहकर ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी नारायणा’ में कर सकेगें, जिसके लिए नारायणा’ ने ‘NSAT-2024’ का शुभांरभ किया है ताकि विद्यार्थियों को इस परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकें।
इस उपलक्ष में निदेशक महोदय ने जानकारी दी की जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक है वो अपना नामांकन करा कर Online / Offline दोनो माध्यम से परीक्षा दे सकता है।
‘नारायणा’ के निदेशक कवित कुमार ने यह जानकारी भी दी कि इस ‘NSAT’ के माध्यम से चयनित बच्चों को 1 करोड़ की Cash prize व 50 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जा रही है, जिसमें सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
उन्होने यह भी बताया की ‘NSAT-2024’ 8 से 12 क्लास के लिए अक्टूबर माह की 6 और 20 तारिख को Offline तथा और 7 से 11 व 14 से 19 अक्टूबर Online माध्यम में होगी। जिसके लिए नामाकन शुरु हो चुका है। निम्न वेबसाइट दी गयी है। www.nsat.narayanagroup.com, www.narayanacoachingcenters.in ऐसे विद्यार्थी जो आय की कभी के कारण अपना इंजिनियरिंग व मेडिकल में भविष्य नहीं बना पाते हैं उन सभी
विद्यार्थियों के लिए यह ‘NSAT’ बहुत कारगर साबित होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें