उत्तराखंड

नारायणा कोचिंग इंस्टिट्यूट ने किया NSAT-2024 लॉन्च, छात्रों को मिलेंगे 1 करोड़ के कैश पुरस्कार व करोड़ों की छात्रवृति

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है नारायणा’ कोचिंग संस्थान का ‘NSAT-2024’ का 19वीं संस्करण का उद्घाटन समारोह सुनील उनियाल गामा (मेयर) व पंकज मैसन (व्यापार मंडल दूनवैली) अध्यक्ष के द्वारा किया गया है, इस कार्यक्रम में मनोज भारद्वाज (ZBH) निदेशक कवित कुमार एवं शाखा प्रबंधक निशांत राव की भी गारिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में पंकज दीदान (महामंत्री व्यापार मंडल) व शेखर फुलेरा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल) अध्यापक गण व समस्त स्टाप अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान की उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की और कहा कि इस संस्थान के द्वारा सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की आई.आई.टी व मेडिकल व फाउंडेशन की कोचिग दी जायेगी, जिसके लिए ‘नारायणा’ देश भर में विख्यात है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

मनोज भारद्वाज (ZBH) व निदेशक कवित कुमार के अनुसार इस संस्थान जुडने वाले सभी विद्यार्थी अब देहरादून में रहकर ही इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी नारायणा’ में कर सकेगें, जिसके लिए नारायणा’ ने ‘NSAT-2024’ का शुभांरभ किया है ताकि विद्यार्थियों को इस परीक्षा के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान की जा सकें।

इस उपलक्ष में निदेशक महोदय ने जानकारी दी की जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक है वो अपना नामांकन करा कर Online / Offline दोनो माध्यम से परीक्षा दे सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

‘नारायणा’ के निदेशक कवित कुमार ने यह जानकारी भी दी कि इस ‘NSAT’ के माध्यम से चयनित बच्चों को 1 करोड़ की Cash prize व 50 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जा रही है, जिसमें सभी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्ष इस परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

उन्होने यह भी बताया की ‘NSAT-2024’ 8 से 12 क्लास के लिए अक्टूबर माह की 6 और 20 तारिख को Offline तथा और 7 से 11 व 14 से 19 अक्टूबर Online माध्यम में होगी। जिसके लिए नामाकन शुरु हो चुका है। निम्न वेबसाइट दी गयी है। www.nsat.narayanagroup.com, www.narayanacoachingcenters.in ऐसे विद्यार्थी जो आय की कभी के कारण अपना इंजिनियरिंग व मेडिकल में भविष्य नहीं बना पाते हैं उन सभी

विद्यार्थियों के लिए यह ‘NSAT’ बहुत कारगर साबित होगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top