देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड आज प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से मिले तथा उनको ज्ञापन देकर अवगत कराया की चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में बाहरी राज्य के अनेकों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनके द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर यहां पर नौकरी हथियाने का काम किया जा रहा है।
प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग डिप्लोमा और डिग्री धारक प्रदेश में चल रही नर्सिंग अधिकारी की भर्ती से कहीं युवा वंचित रह सकते है। लंबे समय के बाद प्रदेश में नर्सिंग अधिकारी की भर्ती आई है जिसके लिए नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड ने रात दिन कोशिश की है।
संगठन का कहना है कि हमने अपने प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग युवाओं के लिए यह भर्ती निकाली है पर अफसोस है कि बाहरी राज्य के युवाओं ने यहां पर फर्जी दस्तावेज बना करके फर्जी तरीके से फॉर्म भरे हैं जिससे कि उत्तराखंड प्रदेश के ज्यादा युवाओं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक नहीं बुलाया गया है।
नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड चाहता है कि उन सभी व्यक्तियों को चिन्हित करके उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका इस भर्ती में दिया जाए।
इस वार्ता में नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीति मेहरा और लोकेंद्र राणा उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें