उत्तरकाशी/इन्फो उत्तराखंड
उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां देर रात चिन्यालीसौड़़ क्षेत्र के अंतर्गत हट नाली के पास एक युटिलिटी UK-10 TA-0749 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। और 4 लोग घायल हुए है। घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ ले जाया गया हैं।
गांव वालों के मुताबिक मृतक का नाम यतेन्द्र सिंह, पुत्र बलदेव सिंह राणा, उम्र 40 वर्ष, ग्र्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़।
घायलों के नाम
1 अनिल रावत पुत्र नैन सिंह रावत, उम्र 38 साल
2 मगराज रावत पुत्र बचन सिंह रावत, उम्र 32 साल
3 धनवीर सिंह राणा पुत्र सूरत सिंह राणा, उम्र 35 साल
4 महावीर सिंह राणा पुत्र जगर सिंह राणा, उम्र 30 साल
यह भी पढ़े: बड़ी खबर : धारा 27 के तहत शिक्षा विभाग में हुए बंपर तबादले। पढ़े सूची
यह भी पढ़े : दु:खद : उत्तराखंड का एक और लाल सीमा पर शहीद
यह भी पढ़े : सावधान : उत्तराखंड में आज कोरोना के 630 नए मरीज। तीन लोगों की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें