उत्तराखंड

ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में ‘हरेला’ पर्व (Harela’ festival) मनाये जाने को लेकर जारी किया आदेश(Order), देखें आदेश

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण हेतु उत्तराखण्ड लोक संस्कृति पर आधारित ‘हरेला’ पर्व मनाये जाने के सम्बन्ध में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक के द्वारा आदेश अनुसार हरेला पर्व के शुभअवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालयी शिक्षा विभाग के समस्त विद्यालयों शासकीय/सहायता प्राप्त/पब्लिक स्कूल व कार्यालयों में 16 जुलाई को ‘हरेला’ पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय व कार्यालय में वृक्षारोपण किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : गढ़वाल रेंज के 15 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव! देखें किसे कहां भेजा 

मुख्य बिंदु :-

राज्य स्तर से विद्यालय स्तर तक सभी संस्थाओं में उपलब्ध भूमि व निकटवर्ती भूमि चिन्हित की जाय।

चिन्हित भूमि पर उद्यान व वन विभाग के मानकानुसार गड्ढे बनाये जाय।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, इन प्रस्ताव पर लगी मुहर

प्रत्येक विद्यालय/कार्यालय में कम से कम 5-5 वृक्ष लगाये जांय, जिनमें बेल, अमरूद, जामुन, आंवला, संतरा, माल्टा, नींबू व सहजन के वृक्ष लगाये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : ड्यूटी से गायब मिले पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज (five constable suspended), सस्पेंड 

उक्त पौधे उद्यान/वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये तत्काल प्राप्त कर लिये जांय ।

पौधों के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु स्वामित्व निर्धारित करते हुये पौधों को संरक्षित किया जाय।

To Top