- भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत व कांस्टेबल राजेंद्र चौहान आदि पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गंगा में डूब रहे ग्रामीणों को सुकुशल बाहर निकाला। उनके इस कार्य की ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर- सिद्ध कुटी मंदिर गंगा पार से भंडारा करके नाव द्वारा वापस अपने गांव को लोंट रहे ग्रामीणों की नाव अनियंत्रित हो कर गंगा में पलट गई, नाव में सवार सभी 15 ग्रामीणों को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर गंगा से सुकुशल निकाल लिया। जबकि नाव पलटने से नाव में रखी 6 मोटरसाइकिल भी डूब गई थी जिनमें से चार मोटरसाइकिल पुलिस ने निकाल ली है, दो अभी भी गंगा में डूबी हुई है। जिनकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की चौकी भीक्कमपुर के गांव कबूलपुरी, अलावलपुर तथा रायघटी के कुछ ग्रामीण गंगा के उस पार सिद्ध कुटी मंदिर में भंडारा करने के लिए नाव के द्वारा गए थे।
नाव बीच गंगा में पलट गई जिससे 9 में सवार 15 ग्रामीण तथा 6 मोटरसाइकिल डूब गई जिसकी सूचना मिलते ही भीक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत, कांस्टेबल राजेंद्र चौहान आदि पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी 15 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ ही डूबी गई 6 बाइकों में से 4 बाइकों को भी बाहर निकाल लिया, दो बाइक अभी भी गंगा में डूबी हुई हैं। जिनकी तलाश जारी है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सिद्ध कुटी मंदिर में भंडारा कर वापस लौटते हुए ग्रामीणों की नाव पलटने की सूचना पुलिस तो जैसे ही प्राप्त हुई उसने समय पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बचाने में कामयाबी हासिल की वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें