उत्तराखंड

ब्रेकिंग : पूर्व सैनिक संगठन, पीबीओआर ने किया मंत्री गणेश जोशी का अभिनंदन

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

पूर्व सैनिक संगठन, पीबीओआर द्वारा सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी का स्वागत करने हेतु देवसुमन नगर स्थित अपने कार्यालय में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया। पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन थल सेना, वायु सेना और जल सेना के अधिकारी रैंक से नीचे के पूर्व सैनिकों का संगठन है।

 

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सैनिकों का सम्मान एवं हितों की रक्षा करती है। उत्तराखंड राज्य एक सैनिक बहुल्य राज्य है राज्य में लाखों की संख्या में सैनिक व पूर्व सैनिक और उनके परिवार निवास करते हैं। उन्होंने भाजपा को दोबारा मिले एतिहासिक जनादेश का श्रेय पूर्व सैनिकों को देते हुए कहा कि जिस राजनीतिक दल से पूर्व सैनिकों का दिल का रिश्ता होता है, उनकी सदैव विजय होती है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधानसभा में हंगामा! विधायक ने फाड़े कागज, अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार

 

 

भाजपा द्वारा वन रेंक वन पेंशन जो विगत 40 वर्षों से पूर्व सैनिकों की लंबित मांग थी, को एक झटके में पूरा कर दिया। कितनी सरकारें आईं और गईं परंतु सैनिकों की मांग जस की तस रही। मोदी सरकार ने आते ही पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करके देश के सैनिकों को एतिहासिक तोहफा दिया। इसके अलावा राष्ट्र द्वारा सैनिकों के हितों में जिस तेजी से काम किया जा रहा है उससे देश के समस्त सैनिकों की आस्था मोदी – धामी सरकार के प्रति और भी प्रगाढ़ हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

 

 

पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह एक सुखद इक्तेफाक है, कि इस सैनिक बहुल्य प्रदेश में महामहिम राज्यपाल भी एक पूर्व सैनिक हैं, मुख्यमंत्री भी एक सैनिक पुत्र हैं और सैनिक कल्याण महकमे के मंत्री भी एक पूर्व सैनिक हैं। राज्य में सैनिक कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हम पूर्व सैनिकों ने अपने पूर्व सैनिक भाई और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का अभिनन्दन समारोह अयोजित कर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

 

कार्यक्रम में संगठन मंत्री कैप्ठन सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, कार्यालय प्रभारी वाइडी शर्मा, कैप्टन विरेन्द्र थापा, सूबेदार, शंकर क्षेत्री टीबी सिसोदिया आदि समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक सम्मिलित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top