हिल न्यूज़

डोईवाला : घोड़े पर सवार अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा का मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया अनावरण, 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का भी लोकार्पण किया 

  • डोईवाला : घोड़े पर सवार अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा का अनावरण

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला चौक पर घोड़े पर सवार शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा का अनावरण शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। साथ ही 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण भी किया।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 25 अगस्त को शहीद दुर्गा मल्ल की 78वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति व राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए भूमि पूजन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया था। जिसका कार्य सम्पन्न होने में छह माह से अधिक का समय लगा।

बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम का लोकार्पण कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद के बलिदान को नमन किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद दुर्गा मल्ल शुरू से ही स्वाभिमानी, मेहनती और देश समर्पित रहे।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद दुर्गामल्ल गोरखा समाज की दुर्दशा देखकर सदैव चिंतित और बेचैन रहते थे। वह सदैव देश की पराधीनता और दयनीय दशा के प्रति भी अत्यंत चिंतित रहा करते थे।

मंत्री अग्रवाल ने बताया की ब्रिटिश अधिकारियों ने उन्हें 25 अगस्त 1944 को फांसी के तख्ते पर चढ़ा दिया। कहा कि मात्र 31 वर्ष की आयु में शहीद दुर्गा मल्ल ने अपने प्राणों की आहूति दी और अमर हो गए।

इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, अध्यक्ष वीर गोरखा कल्याण समिति कमल थापा, सभासद गौरव मल्होत्रा, ईश्वर रौथाण, विनय जिंदल, भारत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय ध्वज से बढ़ेगी डोईवाला की शोभा : अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डोईवाला में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज क्षेत्र की शोभा बढ़ाएगा। कहा की यह क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात है।

राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग और बीच में बना अशोक चक्र देशवासियों को संदेश देता है। उन्होंने बताया कि हमारा ध्वज तीन रंगों में केसरिया रंग ‘शक्ति और साहस’ का, सफेद रंग शांति और सच्चाई का और हरा रंग धरती की उर्वरता, वृद्धि और शुभता का प्रतीक है।

बताया कि इसके अलावा ध्वज के बीचों-बीच सफेद रंग की पट्टी में सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ से लिए गए 24 तीलियां बने नीले रंग के चक्र को दर्शाया गया है, जो यह दर्शाता है कि ‘गति में जीवन है तथा स्थायित्व में मृत्यु’ और यह जीवन की गतिशीलता का संदेश देता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top