उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां पूरी, जल्द घोषित होगी तिथि: खेल मंत्री रेखा आर्य
उत्तराखंड में इस वर्ष अक्तूबर-नवंबर के बीच प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य के सात शहरों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए स्थानों का चयन किया जा चुका है। हालांकि, खेलों की सटीक तिथि का अभी तक चयन नहीं हुआ है।
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी कि राज्य सरकार और खेल विभाग ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को पूरी तरह अवगत करा दिया है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा को राज्य की तैयारियों के बारे में सूचित किया गया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है, “राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है। हमें भारतीय ओलंपिक संघ से भी जल्द तिथियों की घोषणा का आश्वासन मिला है।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ताकि इन खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक हो सके और देशभर से आने वाले खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकें।
38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 38 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों की मेजबानी राज्य के सात प्रमुख शहरों में की जाएगी। खेल मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह एक बड़ा कदम साबित होगा।
राष्ट्रीय खेलों की तिथि जल्द ही भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा घोषित की जाएगी, जिसके बाद उत्तराखंड के सात चयनित शहरों में खेलों के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें