- ⬅️ रायसी गांव में घूम रही विक्षिप्त महिला को रायसी पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591
लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी चौकी की मित्र पुलिस ने गत रात्रि लगभग 11:30 बजे दिमागी रूप से कमजोर एक महिला को उसके परिजनों से मिलवाकर अपना मित्रता का कर्तव्य निभाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसी चौकी पुलिस को रात्रि क्षेत्र में एक महिला के संदिग्ध हालत में घूमने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट व कांस्टेबल गोविंद द्वारा महिला को चौकी लाया गया,जहां काफी देर तक पूछताछ के दौरान उक्त महिला जो दिमागी रूप से कमजोर लग रही थी का नाम महेन्द्र कौर निवासी सुल्तानपुर पता चला।
रायसी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला की फोटू खींच कर चौकी सुल्तानपुर को व अन्य परिचितों को भेजा गया लेकिन कोई भी इसे पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद पता चला कि ये महिला टिक्कमपुर गांव की रहने वाली है तो किसी परिचित से उसके लड़के देवेंद्र का नम्बर लिया गया और उसे सूचना दी गई कि आपकी मां संदिग्ध हालात में चौकी रायसी क्षेत्र में मिली है।
जिसे चौकी पर लाया गया है, उसके परिजनों को बुला कर उपरोक्त महिला को उसके पुत्र देवेंद्र पुत्र सरदार स्वरुप निवासी टिक्कमपुर व साथ में आये अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के परिजनों दुवारा मित्र पुलिस की प्रशंसा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें