हिल न्यूज़

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देवप्रयाग में दूरदर्शिता और मिशन संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए चलाया विशेष प्रशिक्षण 

Join our WhatsApp Group

देवप्रयाग/इंफो उत्तराखंड 

नौ दिवसीय प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षण का आज समापन किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देवप्रयाग में दूरदर्शिता और मिशन संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए, भारत को एक आत्मविश्वासी, पुनरुत्थानवादी और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा होना चाहिए, के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है।

देवप्रयाग विद्या मंदिर में संघ दृष्टि से जिला देवप्रयाग के 45 स्वयंसेवकों ने 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक 9 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षण लिया।

प्रशिक्षण समापन के मौके पर वर्गाधिकारी सुरेश कोटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के दूरदर्शिता मिशन के लिए नई पीढ़ी के युवाओं को तैयार कर रही है।

यह क्षेत्रीय गतिविधि के रूप में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गतिविधि के रूप में भी हर गाँव को सक्रिय करने वाले एक गतिशील शक्ति-घर के रूप में देखा गया है। कहा कि संघ का आदर्श पूरे समाज को संगठित कर राष्ट्र को गौरव के शिखर तक ले जाना है।
उन्होंने कहा कि लोगों की विभिन्नता में एकता ही संघ के साथ नितांत राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद ही संघ की अवधारणा है।

प्रशिक्षण में संघ के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि संघ का मकसद समरसता व व्यक्ति का निर्माण करना है। व्यक्ति को बदलने का काम संघ करता है। पूरे समाज को स्वयंसेवी व गुणवान बनाना ही संघ का लक्ष्य है।

इस मौके पर वर्ग पालक हजारीलाल भट्ट, जिला प्रचारक भारत, वर्ग कार्यवाह राकेश टोडरिया, मुख्य शिक्षक शिवमूर्ति, नीरज ध्यानी, सन्तोष, नरेंद्र भंडारी, रणजीत सिंह व धर्मेन्द्र सहित कई स्वंयसेवक मौजूद थे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top