उत्तराखंड

फैसला : एलटी सहित आठ भर्ती परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट आयोग को मिली, बैठक में होगा बड़ा फैसला 

चयन आयोग ने परीक्षाओं में गड़बड़ी की आशंका के चलते बैठाई थी जांच

एसएस रावत की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आयोग के अध्यक्ष को सौंपी अपनी रिपोर्ट

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKsssc) को एलटी समेत आठ भर्ती परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट मिल गई है। वहीं इन परीक्षाओं पर आयोग ने आज मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। जिसके बाद ही इन आठ भर्ती परीक्षाओं पर आयोग बड़ा फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

बता दें कि जुलाई में स्नातकस्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद से ही आयोग की अन्य परीक्षाओं पर भी संदेह खड़ा हो गया था। वहीं इन सभी भर्ती परीक्षाएं कराने में विवादित कंपनी आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन (RMS TechnoSolution) की अहम भूमिका रही थी।

वहीं आयोग ने संदेह के चलते आठ ऐसी भर्ती परीक्षाओं पर जांच बैठा दी थी, जिनमें एग्जाम तो कराए जा चुके थे, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। इसके लिए रिटायर्ड नौकरशाह एसएस रावत (S.S. Rawat) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

इस टीम ने सोमवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया (GS Mertolia) को जांच रिपोर्ट सौंप दी। सूत्रों के अनुसार, जांच टीम को उक्त आठ परीक्षाओं के ज्यादातर मामलों में नकल या पेपर आउट के बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं।

लेकिन जांच टीम ने नकल के मामलों में कोर्ट से आए पुराने फैसलों को भी अपनी रिपोर्ट के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया (GS Mertolia) ने बताया कि आज मंगलवार को इन परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।

इन भर्तियों पर आज होगा बड़ फैसला

एलटी भर्ती – 1431 पद

उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक -600 पद

कनिष्ठ सहायक -700 पद

पुलिस रैंकर्स भर्ती -250 पद

वाहन चालक भर्ती -164 पद

कर्मशाला अनुदेशक -157 पद

मत्स्य निरीक्षक भर्ती -26 पद

मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती -272 पद।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top