उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर डीआईजी गढ़वाल रेंज का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात। देखिए वीडियो
रिपोर्ट भगवान सिंह उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर डीआईजी गढ़वाल रेंज के एस. नगन्याल ने साफ कह दिया है, कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि पुरोला में महापंचायत किसने बुलाई है, और महापंचायत कहां होनी है। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। डीआईजी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
आपको बता दें कि पुरोला में तनाव को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 15 जून को होने वाली महापंचायत के आयोजनकर्ताओं को अनुमति नहीं दी है।
विश्व हिंदू परिषद और प्रधान संगठन की ओर से अनुमति मांगी गई थी। इसके अलावा पुरोला में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें