उत्तराखंड

संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता पहला स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

देहरादून। उत्तराखंड के बॉडीबिल्डर संजय पाल ने सहारनपुर में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया। संजय पाल, जो देहरादून में मॉन्स्टर जिम का संचालन करते हैं, ने इस प्रतियोगिता में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और व्यायाम पर ध्यान देने की प्रेरणा देते हुए कहा कि व्यायाम से ही शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

यह प्रतियोगिता सहारनपुर में जाहरवीर गोगाजी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गांधी पार्क के जनमंच सभागार में आयोजित की गई थी। इस शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का शुभारंभ बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी रहे, जिन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें व्यायाम को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची उखीमठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब। Video

प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें संजय पाल ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया, “मुझे गर्व है कि मैंने उत्तराखंड का नाम सहारनपुर के मंच पर ऊंचा किया। मेरा लक्ष्य है कि मैं पूरे विश्व में अपने राज्य का नाम रोशन करूं।” संजय वर्तमान में मॉन्स्टर जिम में कई युवाओं को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं और उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब प्रदुमन (सहारनपुर) के नाम रहा, जबकि मसलमेन का खिताब विनय सैनी ने जीता। निर्णायक मंडल में बलबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, डॉ. अनुज चैधरी और अन्य अंतरराष्ट्रीय जजों ने खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top