देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन सब अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं डीएम देहरादून ने कल 27 जुलाई शनिवार को जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी किए गए हैं।
मौसम विभाग ने एक बार फिर से 27 जुलाई शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी की तरफ से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है। वहीं कांवड़ मेले के देखते हुए हरिद्वार में पहले से ही दो अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी कर रखी है।
पढ़िए आदेश :-
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें