Rishikesh news :-
ऋषिकेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन का आयोजन, सम्मानित हुई देश-विदेश की योगिनी।
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और परीधि आर्ट गैलरी के साथ एक अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन (International Yogini Award Conference) 11-12 फरवरी को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में किया गया।
वान्या शर्मा जब 2 वर्ष की थीं तब से योग करना शुरु किया और आज वह पांच वर्ष की हैं अभी तक उन्होंने योग के क्षेत्र में आठ विश्व रिकॉर्ड बनाये हैं साथ ही लगभग पंद्रह विशेष सम्मान उन्हें मिल चुके हैं।
स्वामी रामदेव, आचार्य बाल कृष्ण, डॉ किरण बेदी, नोबल सम्मान विजेता कौलाश सत्यार्थी भी उन्हें सम्मान दे चुके हैं। ऋषिकेश में वान्या को योग के क्षेत्र में शबरी अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही मंत्र उच्चारण एवं योग आसन दिखा कर वान्या ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती, उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, सांसद प्रताप सारंगी, फिल्म अभिनेता शिव आर्यन सहित कई गणमान्य जन हुए शामिल।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें