उत्तराखंड

सराहनीय पहल : नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किये जूते, पाकर खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे 

  • सराहनीय पहल : नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किये जूते, पाकर खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे 

झज्जर : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास दूसरे के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है, लेकिन इसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तमाम व्यस्तता के बाद भी जो सिर्फ और सिर्फ दूसरों के बारे में ही सोचते हैं और उनके लिए जीते हैं, यह वास्तव में प्रशंसनीय है।

ये बहुत ही प्रेरणादायक है कि झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु अर्थात सभी लोग का भला हो, सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में विद्यालय के 54 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क एक्शन कंपनी के स्कूल टाइम्स ब्रांड के 20,385 रुपये में खरीदे गए 54 जोड़ी जूते वितरित किये। निशुल्क जूते पाकर छात्र-छात्रायें बेहद खुश और उत्साहित नजर आये।

भाकली के रक्तदानी दंपति माननीय मास्टर श्री सतीश यादव जी और उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका श्रीमती मुनेश देवी जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए I छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपना भविष्य बना कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकते हैं ।

रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की वाइस चेयरमैन श्रीमती नीलम जाखड़ जी ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की l नीलम जाखड़ जी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

माननीय श्री गोपाल दास कौशिक जी हेड मास्टर जी, शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l हेड मास्टर ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की अनूठी पहल और अनुकरणीय कार्य की सराहना की ।

19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1.रक्तदानी श्री सुखबीर जाखड़ जी, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स 2.भाकली के रक्तदानी मास्टर श्री सतीश यादव जी 3.ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ के मैनेजर विक्रांत शर्मा जी 4.शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी 5. कोसली स्टेशन में नाहड रोड पर ‘सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर’ प्रोप रक्तदानी सोनू कुमार धारौली निवासी 6.असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत संजीव घणघस जी, गांव जुई, भिवानी 7.हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर जेई अजय मलिक जी,खानपुर कलां, सोनीपत 8. श्री अमित कुमार मुबारिकपुर झज्जर निवासी, डाकघर मे कार्यरत 9.सैनी आनंदपुरा, रोहतक के श्री राकेश सैनी 10. नरसिंह जी झज्जर निवासी, बैंक मे कार्यरत आदि ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top