उत्तराखंड

आस्था : 22 मार्च को होगा ऐतिहासिक श्री झंडे मेला का आयोजन। जानिए उस दिन क्या क्या होगा खास। पढ़िए रिपोर्ट,,,

Join our WhatsApp Group
  • 22 मार्च को श्री झंडे जी का आरोहण
  • 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा
  • 10 अप्रैल को राव नवमी के दिन मेला संपन्न
ब्यूरो। ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले के आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को श्री दरबार साहिब प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 22 मार्च को ऐतिहासिक श्री झंडे जी के आरोहण के साथ मेले का भी शुभारंभ किया जाएगा। मेला आयोजन समिति की ओर से मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
श्री महंत देवेंद्र दास महाराज की ओर से मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि इस वर्ष लाखों की संख्या में देश-विदेश से संगतो के पहुंचने की उम्मीद है। मेले के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियों और उनके संचालन को लेकर तैयारियां पूरी है। मेले के सफल संचालन के लिए 50 समितियों का गठन किया गया है। संगतो के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष मेला आयोजन के दौरान आठ बड़े लंगर और चार छोटे नगरों की विशेष व्यवस्था की गई है।
बताया कि 12 मार्च को श्री दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए श्री महंत देवेंद्र दास महाराज का हुकुमनामा लेकर जाएंगे। 14 मार्च को अराइंयावाला में श्री झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। 15 मार्च को पैदल संगतो का जत्था सहसपुर पहुंचेगा। 16 मार्च को पैदल संगत कांवली होते हुए श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की  अगुआई में दर्शनी गेट पर परंपरानुसार पैदल संगत का भव्य स्वागत किया जाएगा।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
16 मार्च से संतों के श्री दरबार साहिब पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 19 मार्च को श्री झंडे जी के आरोहण के लिए तैयार किए गई ध्वजदंड को एसजीआरआर बाम्बे बाग स्कूल से श्री दरबार साहिब तक लाया जाएगा। इसी दिन गिलाफ सिलाई का कार्य भी शुरू हो जाएगा। 21 मार्च की शाम को परंपरा के अनुसार पूर्व से आए संगतो की विदाई होगी।
22 मार्च की शुभ हो 8:00 से लेकर 9:00 के बीच श्री झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम होगा सेवक को संगत तो की ओर से श्री झंडे जी को दही घी गंगाजल व पंचगव्य से स्नान कराया जाएगा सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक श्री महंत देवेंद्र दास की ओर से संगतो को दर्शन दिए जाएंगे शाम 3:00 से 4:00 के बीच श्री झंडे जी का अरुण किया जाएगा 24 मार्च को नगर परिक्रमा होगी 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन श्री चंद जी मेला संपन्न हो जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top