उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने झबरेड़ा, हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर

  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने झबरेड़ा, हरिद्वार में लगाया निःशुल्क शिविर
  • कैंसर जागरूकता एवम् स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1205 मरीजों ने उठाया शिविर का लाभ
  • मुख्य अतिथि वीरेन्द्र जाती, विधायक झबरेड़ा ने किया शिविर का शुभारंभ

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के सौजन्य से बुधवार, 05 नवम्बर 2025 को झबरेड़ा (हरिद्वार) के कैंप कार्यालय, सड़ोली में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 1205 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें “स्वस्थ जीवन ही सर्वोत्तम निवेश है” के संदेश के साथ निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान कीं।

बुधवार को कैंप कार्यालय, सड़ोली, झबरेड़ा (हरिद्वार) में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक श्री वीरेन्द्र जाती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की जो मुहिम शुरू की गई है, वह समाज सेवा का जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने झबरेड़ा व आसपास के क्षेत्रों में भविष्य में भी इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  11-12 दिसंबर को लगेगा निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

वरिष्ठ समाजसेवक आदिल फरीदी ने कहा कि “हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम निरंतर स्वास्थ्य शिविर लगाकर जनसेवा का उत्कृष्ट कार्य कर रही है।”

अस्पताल के रेडियेशन ऑन्कोलॉजी विभाग के कन्सल्टेंट डाॅ. देबांजन सिकदर ने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, रोकथाम और समय पर उपचार के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “कैंसर का समय पर निदान ही जीवन रक्षा की सबसे सशक्त कुंजी है।”

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर में 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति : डॉ. धन सिंह रावत

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों न्यूरोलॉजी से डॉ. आरती रावत, कार्डियोलॉजी से डॉ. पराग गुप्ता, आईवीएफ एवं स्त्री रोग से डॉ. चेताली, मेडिसिन से डॉ. प्रांजल जोशी एवं डॉ. उत्कर्ष रावत, बाल रोग से डॉ. ऋषभ, ईएनटी से डॉ. सौरभ, नेत्र रोग से डॉ. मोनिका जैन, मनोरोग से डॉ. संजीवनी पाणिग्रही, हड्डी रोग से डॉ. अर्पित विश्नोई, सर्जरी से डॉ. रूही, दंत रोग से डॉ. सरिता अनेजा, फिजियोथेरेपी से डॉ. सुरभि थपलियाल, तथा त्वचा एवं यौन रोग से डॉ. नीति कुमारी ने रोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  जन अधिकार पार्टी ने किया एमडीडीए कार्यालय घेराव कर उग्र प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अस्पताल की ओर से रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांचें निःशुल्क की गईं तथा जरूरतमंदों को दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर की सफलता में सुमित प्रजापति, हरीशंकर गौड़, सुहेब खान जनसम्पर्क अधिकारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल तथा स्थानीय सहयोगियों योगेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार, अजय कुमार, बलिन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अंकित कुमार, निशांत कुमार, रविन्द्र कुमार एवं नैनपाल का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा का यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा और विश्वास जगा रहा है।” श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा संचालित यह पहल समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top