अच्छी खबर
जल्द होगी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती…
आचार सहिता ख़त्म होते ही, नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चल रही नर्सिंग अधिकारीयों के 1455 पदों की भर्ती के संबंध में चिकित्सा चयन बोर्ड में बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल जी से मिले और उनके द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता खत्म हो चुकी है।
बोर्ड ANM तथा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर बहुत जल्दी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने जा रहा है। जिसके लिए शासन स्तर पर तैयारी चल रही है नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने प्रदेश के बेरोजगारों में रोजगार की आस की सौगात दी है और नर्सिंग क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए इतने बड़े पैमाने पर नर्सिंग अधिकारी की भर्ती करने जा रहे हैं।
इस इस मौके पर नर्सिंग महा संघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा, सुभाष, यशपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें