उत्तराखंड

बड़ा हादसा : यहां तेज रफ्तार कार ने युवक को उड़ाया, घटना को देख लोगों के उड़े होश

Join our WhatsApp Group

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

देहरादून के विकास नगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां विकास नगर के साहित्या क्वानू मोटर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : STF को मिली सफलता, पाकिस्तान और दुबई से जुड़ा है मामला, पढ़िए...

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह साहिया क्वानू मोटर मार्ग से एक तेज कार ने तेज गति से साहिया बाजार की ओर आ रही थी। अचानक साहिया तिराहे पर तेज रफ्तार कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

कार की टक्कर से युवक हवा में उछलकर काफी दूर रोड पर जा गिरा। वहीं इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : राजस्व उप निरीक्षकों ने की स्थायीकरण की मांग

जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड के 250 सरकारी और निजी अस्पतालों को ठोका गया नोटिस, मिली थी भारी गड़बड़ियां 

साहिया पुलिस चौकी (Sahiya Police Outpost) प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन चालक का मेडिकल कराया जा रहा है। कठैत ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top