हिल न्यूज़

ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 : ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए SSP हरिद्वार के आदेश पर ग्राम रायसी में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम 

  1. ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम रायसी में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम

हरिद्वार /इंफो उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपको बता दूं कि आज ग्राम रायसी में SSP हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों के साथ नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की गई, और ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए ने संवारी कैंट क्षेत्र की सूरत, तीन पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा, विधायक सविता कपूर ने किया लोकार्पण

एसएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  निगम कर्मचारियों के नियमितीकरण की राह हुई आसान, हाई पावर कमेटी एक हफ्ते में लेगी फैसला

गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अब ISBT मॉल में लीजिए बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों का मजा, मल्टीप्लेक्स का हुआ संचालन

ग्रामीणो को *ऑपरेशन मर्यादा* के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थानों एवं नदियों के आसपास गंदगी फैलाते है व नशे व हुडदंग करते है, कि सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

इसके अतिरिक्त गौराशक्ति एप्स, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्स एवं साइबर क्राइम के सम्बन्ध में भी विस्तृत से जानकारी दी गयी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top