हिल न्यूज़

ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 : ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए SSP हरिद्वार के आदेश पर ग्राम रायसी में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम 

  1. ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु एस०एस०पी० हरिद्वार के आदेश पर ग्राम रायसी में आयोजित किया गया चौपाल कार्यक्रम

हरिद्वार /इंफो उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 एवं ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपको बता दूं कि आज ग्राम रायसी में SSP हरिद्वार के आदेश पर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामीणों के साथ नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा की गई, और ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर के 44 छात्र- छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में लिया भाग (IMA Passing Out Parade)

एसएसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी उसी प्रकार से कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि नशे के कारोबारी के विरूद्ध की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : बैठक में विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को लगाई फटकार, जताई नाराजगी

गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीणों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिये जाने हेतु आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

ग्रामीणो को *ऑपरेशन मर्यादा* के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जो व्यक्ति धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थानों एवं नदियों के आसपास गंदगी फैलाते है व नशे व हुडदंग करते है, कि सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि उनके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

इसके अतिरिक्त गौराशक्ति एप्स, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्स एवं साइबर क्राइम के सम्बन्ध में भी विस्तृत से जानकारी दी गयी।

Most Popular

To Top