उत्तराखंड

ब्रेकिंग : रोजगार व स्वरोजगार को फोकस कर बनेगी राज्य कृषि योजना : गणेश जोशी

जर्मनी और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों को निर्यात होगा राज्य में उत्पादित मोटा अनाज।

 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैम्प कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों संग राज्य की कृषि योजना से संबंधित योजना बैठक ली। जिसमें कैबिनेट मंत्री ने सचिव कृषि तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा बनाई जाने वाले कृषि योजना को मूलतः और मुख्यतः अधिक से अधिक रोजगार / स्वरोजगार पैदा करने के लक्ष्य पर केन्द्रित करते हुए ड्राफ्ट किया जाए। इसके अलावा राज्य के अपने मिलेट मिशन (मोटे अनाजां के उत्पादन एवं विपणन को एण्ड टू एण्ड प्रोत्साहित करने का मिशन) को फाईनल करने व उत्पाद केन्द्रित योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- मोहित डिमरी ने क्यों फाडी़ भू-कानून के संशोधित विधेयक की प्रतियां। सुनिए क्या बोले..?

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 को मिलेट इयर घोषित किया है। भारत के इस रिजोल्यूशन को युनाईटेड नेशनस् की समान्य सभा द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है। राज्य में कोदा/झंगोरा तथा कोणी जैसे मिलेट अनाजांं का उत्पादन पारम्परिक तौर पर किया भी जाता रहा है और इसके लिए राज्य में अत्यधिक अनुकूल परिस्थितियां भी हैं। कृषकों को मिलेट का बाजार मूल्य अन्य अनाजों की तुलना में कहीं ज्यादा भी मिलता है।

 

 

 

किसानों को चावल की कीमत मिलती है 15 से 17 रुपए जबकि मिलेट अनाजों की कीमत 25 से 30 तक मिल जाती है। उत्तराखण्ड के मिलेट की शेल्फ लाईफ अन्य राज्यों के मिलेट की तुलना में कहीं ज्यादा है, यह बात कई बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा कही जा चुकी है। इसलिए राज्य में मोटे अनाजों के उत्पादन से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने, उनके उत्पादों में निर्यात स्तर की गुणवत्ता लाने तथा उनको बाजार उपलब्ध करवाने के लिए एण्ड-टू-एण्ड सॉल्यूशन तैयार करने के लिए राज्य अपना मिलेट मिशन ड्राफ्ट कर रहा है। मिलेट मिशन अभी तक सिर्फ कर्नाटक और उड़ीशा में ही है, अब उत्तराखण्ड अपना मिलेट प्रोग्राम बना रहा है। जर्मनी और डेनमार्क जैसे देशों ने राज्य के मिलेट उत्पादों के प्रति उत्साह दिखाया है।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

 

 

 

उन्होंने कहा कि जायका के तहत आने वाले प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य में कीवी उत्पादन को बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा। हम चाहते हैं कि कीवि राज्य की नई पहचान बन कर उभरे। आज कीवी की मांग का अधिकांश हिस्सा आयात से पूरा किया जाता है। हमारा प्रयास है कि कीवी की मांग उत्तराखण्ड से पूरा हो।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधानसभा में हंगामा! विधायक ने फाड़े कागज, अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार

 

 

 

इसी प्रकार राज्य में ऑर्गेनिक उत्पादों की भी अत्यधिक संभावनाएं हैं। हमारे ऑर्गेनिक ब्लॉक – गैरसैंण, भिकियासैंण, देवाल, डीडीहाट में उत्पादित होने वाले ऑर्गेनिक उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए प्रथम चरण में राज्य में 40 स्थानों पर ऑर्गेनिक उत्पादों के आउटलेट खोले जाएंगे।

 

 

इस दौरान सचिव आर0 मीनाक्षी सुंदरम, उत्तराखण्ड स्टेट सीड् एण्ड आर्गेनिक प्रोडक्शन सर्टिफिकेशन एजेंसी के संयुक्त निदेशक, डॉ0 हेम चन्द्र सकता, ऑर्गेनिक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top