उत्तराखंड

प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही डबल रफ्तार से कार्य, “ना हम रुकेंगे ना थकेंगे” : रेखा आर्य

  • युवा, महिला और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सपनों को साकार करने का सरकार कर रही कार्य-रेखा आर्य
  • कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने गर्भवती महिलाओं की कराई गोद भराई रस्म, सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कि कामना
  • उत्तराखंड सरकार की एक साल नई मिसाल के अंतर्गत आयोजित ‘जनसेवा कार्यक्रम’ का चंपावत की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने किया शुभारंभ

टनकपुर(चंपावत): उत्तराखंड सरकार की ‘एक साल नई मिसाल’ के अंतर्गत आयोजित ‘जनसेवा कार्यक्रम’ का जनपद चम्पावत की प्रभारी व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने सूचना विभाग की एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में आमजनमानस द्वारा मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रमों को भी सुना गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री रेखा आर्या ने “सरस मेला”समारोह में लगाए गए बहुउददेशीय शिविर और स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता से जनसंवाद किया और प्रदेश सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा। कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार का यह एक वर्ष समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून के वार्ड नंबर 20, सुद्धोवाला से "उपासना जयसवाल" ने ठोकी जिला पंचायत सदस्य के लिए अपनी दावेदारी। गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं 

कहा कि सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिये हैं जिनमें वंछित वर्ग के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को संपादित किया है। इसके साथ ही सरकार भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने का संकल्प लेते हुए उसको प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले। पढ़िए एक किल्क में

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत एक वर्ष में सक्त धर्मांतरण रोकथाम कानून, नई शिक्षा नीति को लागू करने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं को ही 30 प्रतिशत का लाभ देने का रास्ता सुनिश्चित करने, गरीब वंछित परिवारों को 03 निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ देने तथा सक्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया है।

समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सरकार ने गंभीरता से कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला व पुरूष दोनों को पेंशन देने का काम, अटल आवास योजना को पुनः प्रारंभ करने, नई पर्यटन नीति व नई खेल नीति खेल नीति लायी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म नैनो स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं को प्रारंभ किया है। वही कार्यक्रम के दौरान कई लोगो को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- गैरसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, 19 से 22 अगस्त तक चलेगा कार्यवाही का दौर

मंत्री रेखा आर्या ने साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूर्ण की और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ आज प्रदेश की महिलाएं ले रही हैं।

इस मौके पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत जी,कुमाऊं IG नीलेश आनंद भरणे, डीएम नरेन्द्र भंडारी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव जी,जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी जी, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर श्री विपिन कुमार जी, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल जी सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top