चोरी की पल्सर मोटरसाईकिल को 24 घंटे के भीतर की बरामद, 02 चोर दबोचे
हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
दिनांक 27.06.2023 को भारत पुत्र गुलाब सिहं नि0 बाईपास रोड बिल्केश्वर मन्दिर को0 नगर हरिद्वार ने खुद की मोटर साईकिल पल्सर नम्बर UK08AY9637 जमालपुर से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 228/23धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
थानास्तर पर पुलिस टीम का गठन कर पता रसी सुराग रसी व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। दिनांक 28.06.2023 के दौरान चैकिंग उक्त मोटर साईकिल को बैरागी कैम्प बजरीवाला से दो अभि0 गणो को उक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभि0
(1) सुरजीत पुत्र ध्रुवपाल नि0 ग्राम बक्सैना थाना हजीतपुर जिला बदायूं उ0 प्र0 उम्र 27 वर्ष
(2) पंचम पुत्र रामकुमार नि0 निकट शिव मन्दिर ताडगंज आउला जिला बरैली उ0 प्र0 उम्र 23 वर्ष
बरामदगी
(1) एक मो0 सा0 पल्सर 150 CC नम्बर UK08AY9637
पुलिस टीम
1- SO नितेश शर्मा
2- उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं
3- का0 407 सतेन्द्र रावत
4- का0 938 बलवंत सिहं
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें