हिल न्यूज़

Haridwar News : चोरी की पल्सर मोटरसाईकिल को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर की बरामद, 2 चोर धर दबोचे

चोरी की पल्सर मोटरसाईकिल को 24 घंटे के भीतर की बरामद, 02 चोर दबोचे

हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड 

दिनांक 27.06.2023 को भारत पुत्र गुलाब सिहं नि0 बाईपास रोड बिल्केश्वर मन्दिर को0 नगर हरिद्वार ने खुद की मोटर साईकिल पल्सर नम्बर UK08AY9637 जमालपुर से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 228/23धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

थानास्तर पर पुलिस टीम का गठन कर पता रसी सुराग रसी व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। दिनांक 28.06.2023 के दौरान चैकिंग उक्त मोटर साईकिल को बैरागी कैम्प बजरीवाला से दो अभि0 गणो को उक्त मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

गिरफ्तार अभि0

(1) सुरजीत पुत्र ध्रुवपाल नि0 ग्राम बक्सैना थाना हजीतपुर जिला बदायूं उ0 प्र0 उम्र 27 वर्ष
(2) पंचम पुत्र रामकुमार नि0 निकट शिव मन्दिर ताडगंज आउला जिला बरैली उ0 प्र0 उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  शीतल बोलीं: पहाड़ में है हौसला, जज्बा और क्षमता, करेंगे और बेहतर

बरामदगी

(1) एक मो0 सा0 पल्सर 150 CC नम्बर UK08AY9637

पुलिस टीम

1- SO नितेश शर्मा
2- उ0 नि0 उपेन्द्र सिहं
3- का0 407 सतेन्द्र रावत
4- का0 938 बलवंत सिहं

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top