पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन से नेशनल हाईवे बाधित, प्रशासन सतर्क
पिथौरागढ़ (तवाघाट)! सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के तवाघाट क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर भारी भूस्खलन होने से आवागमन बाधित हो गया है। भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद लोग सहम गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ!
घटना के बाद जिला प्रशासन और बीआरओ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हाईवे को फिर से चालू करने का कार्य शुरू कर दिया। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने बताया कि भूस्खलन सड़क पर चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान हुआ। उन्होंने कहा, “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”
हाईवे पर यातायात बहाल करने के लिए कार्य तेजी से प्रगति पर है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे क्षेत्र में सतर्कता बरतें और असुरक्षित इलाकों में जाने से बचें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें