उत्तराखंड

Joshimath landslide : बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय को मुख्यमंत्री ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, पढ़ें आदेश

चमोली/देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव के दृष्टिगत, राहत एवं पुनर्वास सम्बन्धी कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय को मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता व साहित्यकार प्रभाकर उनियाल (Prabhakar Uniyal)

अपर सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए आदेश में जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भू-धँसाव के दृष्टिगत वहां पर चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास सम्बन्धी कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय को मुख्यमंत्री के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नामित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  लक्सर ब्रेकिंग/ यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में शव होने की सूचना आग की तरह फैली, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

मुख्यमंत्री द्वारा अध्यक्ष से यह भी अपेक्षा की गयी है, कि वे समय-समय पर उक्त प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर शासन एवं प्रशासन से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए जोशीमठ में चल रहे विभिन्न राहत कार्यों के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले, जानिए किस को कहां भेजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस हेतु अध्यक्ष को किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त वेतन-भत्ता देय नहीं होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Most Popular

To Top