देहरादून। नर्सिंग महासंघ ने प्रदेश में तीन हजार नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती की घोषणा पर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का सम्मान किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पर्याप्त नर्सिंग अधिकारी उपलब्ध हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अब तक 9,000 से अधिक पदों पर भर्तियां कर चुकी है, जिसमें 1,500 से ज्यादा सीएचओ, 1,350 एएनएम, 3,000 नर्सिंग अधिकारी, 72 फार्मासिस्ट और 200 टेक्नीशियन शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि जल्द टेक्नीशियनों की भी वर्षवार भर्ती की जाएगी, जबकि 1,500 वार्ड बॉय की भर्ती अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग में चयनित नर्सिंग अधिकारी अब चिकित्सा शिक्षा विभाग की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे 60–70 नए अभ्यर्थियों का अवसर प्रभावित हो रहा है। साथ ही, उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड के बाहर के किसी भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी जाएगी और गलत जानकारी देकर चयनित हुए अभ्यर्थियों पर कार्रवाई होगी।
डॉ. रावत ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत गढ़वाल के अभ्यर्थियों को गढ़वाल में और कुमाऊं के अभ्यर्थियों को कुमाऊं में नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही, जल्द ही एक हजार नए नर्सिंग पद सृजित किए जाएंगे। हरिद्वार और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में भी नर्सिंग पदों का सृजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में 15 नए उप-जिला चिकित्सालय बन रहे हैं, जिनमें 150–200 नर्सिंग अधिकारियों की जरूरत होगी। वहीं, मेडिकल कॉलेजों में चयनित नर्सिंग अधिकारियों को 30 मार्च तक नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी एक सप्ताह के भीतर जॉइनिंग नहीं करता है, तो वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश प्रवक्ता प्रीति मेहता, मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, प्रदेश मंत्री हरीश भट्ट सहित लोकेन्द्र राणा, उमेंद्र सिंह, मधु, मोनिका, नवल, सुभाष, साहिन, साक्षी और आशीष मौजूद रहे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें