उत्तराखंड

उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका – एक विमर्श

उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका – एक विमर्श

Icssr दिल्ली द्वारा प्रायोजित एंव शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित है।
उसके द्वितीय दिवस में सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नवनीत शर्मा जी हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से हमारे बीच में रहे डॉक्टर अनिल कुमार स्पीकर धामपुर बिजनौर से, गैस्ट स्पीकर डा0 अलका सैनी, स्पीकर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी अलका गौड आ प्राचार्य डॉक्टर अजीत कुमार राव, आयोजक डॉक्टर के. पी. तोमर जी, डॉक्टर कुलदीप, डॉक्टर विक्की, डॉक्टर सुरजीत कौर, डॉक्टर निशा पाल और महाविद्यालय के अध्यक्ष महोदय डॉक्टर के. पी. सिंह जी, सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार , कोषाध्यक्ष डॉक्टर निशांत कुमार सभी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

आज के स्पीकर डॉक्टर नवनीत शर्मा जी ने लोक साहित्य और सांस्कृतिक का क्या संबंध है समाज उसे कैसे जुड़ता है इस पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

हमारी स्पीकर डॉक्टर अलका गॉड जी ने आदिवासी जनजातीय ज्ञान प्रणाली प्राकृतिक चिकित्सा कृषि जैव विविधता आपदा स्वदेशी एवं पारम्परिक सभायता के महत्व आदि पर अपने विचार रखें ।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधानसभा में हंगामा! विधायक ने फाड़े कागज, अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार

डॉक्टर अलका सैनी धनोरी पीजी कॉलेज धनौरी से उन्होंने कहा संस्कृति एवं जातियों के विविधता उत्तराखंड की जनजाति शैक्षिक उपलब्धि बताइए। शोधार्थी आंचल सैनी गुरुकुल कांगड़ी मूल्य के संरक्षण में उत्तराखंड का विकास श्रेया गर्ग B.Ed स्टूडेंट ने भोटिया जनजाति सुधरता पर। सरिता चौहान बहादराबाद ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया

अतिथि के रूप में उपस्थित हमारे पत्रकार बंधुओ का भी स्वागत किया गया दो दिवसीय सेमिनार की समीक्षा सारांश डॉक्टर अनिल कुमार आर.एस.एम. पी.जी कॉलेज धामपुर से आए हमारे स्पीकर ने प्रस्तुत की और उन्होंने संक्षिप्त में दो दिवसीय संगोष्ठी का सार यह निकला की आवश्यकता है जनजाति में शिक्षा के प्रचार और प्रसार की ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ पाए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

महेन्द्र धीमान भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ बी सी मोर्चा, श्रीमान जौनी जी जेई लघु सिंचाई आज के मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर प्रीति गुप्ता ,डॉक्टर राहुल कौशिक, डॉक्टर वर्षा अग्रवाल ने किया। सभी प्राध्यापकगण और कर्मचारीगण को मंच से सम्मानित किया गया

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top