उत्तराखंड

बड़ी खबर : आयोग (UKsssc) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत (Dr. RBS Rawat) समेत तीनों आरोपी बोले, हमें ईमानदारी की सजा मिली, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

वीपीडीओ (VPDO) भर्ती परीक्षा धांधली मामले में आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत समेत तीन अधिकारियों को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि वन विभाग में अच्छी छवि रखने वाले और बदनामी के डर से आयोग छोड़ने की बात कहने वाले आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत अब खुद ही इस भर्ती मामले में फंस गए, और जिसके बाद उन्हें शनिवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा (Maa Bhuvaneshwari Temple Sanguda) में उत्तराखण्ड संस्कृति की पहचान करवाता अकल्पनीय भोजनालय

एसटीएफ के मुताबिक शनिवार को आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरबीएस रावत व पूर्व सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरियाल को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं बताया जा रहा है, कि तीनों आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले गुपचुप तरीके से उनका मेडिकल कराया गया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

जब पुलिसकर्मी तीनों आरोपी को कोर्ट ले जा रहे थी तब पुलिस भी सादी वर्दी में पहुंचे थे, जिससे उन पर किसी का शक न हो, और किसी को उनके हाईप्रोफाइल होने की भनक तक नहीं लगी।

जब एसटीएफ आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तब डॉ. आरबीएस रावत चेहरों को पोंछते हुए सबसे आगे चल रहे थे, और बाकी दोनों आरोपी उनके पीछे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : UKSSSC ने जारी किया 13 भर्ती परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कैलेंडर 2023 (exam calendar)! जानिए किस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

पूर्व परीक्षा नियंत्रण आरएस पोखरियाल के परिजन भी कचहरी पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी दवाई का डिब्बा लेकर उनकी ओर जैसे ही बढ़े तो एसटीएफ ने उन्हें रोक लिया और बाद में बातचीत करने के बाद ही उन्हें दवाई दिलाई गई।

To Top