उत्तराखंड

अच्छी खबर : दिव्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़े 8 राज्यों के 72 सदस्यों की टीम को कीर्तिनगर नगर की महिलाओं ने किया भव्य स्वागत

कीर्तिनगर/इंफो उत्तराखंड 

दिब्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़े 8 राज्यों के 72 सदस्य दल केदारनाथ व बदरीनाथ दर्शन करने पहुंचे, कीर्तिनगर नगर कि महिलाओं ने सभी सदस्यों का मलेथा में स्वागत किया।

सोमवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के 72 सदस्यों की टीम का मलेथा में नगर कि महिलाओं ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया, दिब्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष आशीष ने कहा कि संस्था विगत 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से कुष्ठ रोग पीड़ितों की साथ गरीब एवं बेसहारा लोगों के लिए हर तरह की मदद करती है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर : जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़! देखिए वीडियो.. 

संस्था ने लक्ष्य बनाया है कि उत्तराखंड राज्य के कहीं जिलों में अपना सेवा का कार्य आगे बढ़ाना चाहती है। कहा कि वह गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों के सुख समृद्धि एवं निरोग आयु की शांति के लिए बाबा केदारनाथ व बद्रीनाथ में प्रार्थना करने के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए 118 अभ्यर्थियों की सूची जारी! 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा सत्यापन! देखें सूची

इस मौके पर अंचल प्रभारी उत्तराखंड मुनेंद्र, उतर प्रदेश कुशी नगर के विधायक पीएन पाठक, ज्योति कैंतुरा, कैलाशी जाखी,अशोक तिवारी, नरेंद्र भण्डारी, किरन सिलवाल, ऊषा चौहान, प्रमिला भण्डारी, पंकज, सन्तोष रणजीत सिंह, कंचन राणा, ऊषा रावत, लक्ष्मी रावत,रजनी रावत, प्रियंका भट्ट, मुकेश भट्ट व कुलदीप रावत आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  KVS Admission 2023 : केन्द्रीय विद्यालय में पहली कक्षा के लिए शुरू हुए Admission, 17 अप्रैल तक है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस..

To Top