कर निरीक्षक द्वारा 2 करोड़ 65 लाख की राजस्व हानि का खुलासा, विभागीय जांच शुरू
पौड़ी। पौड़ी जिले के कर निरीक्षक अनिल नेगी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने सरकार को 2 करोड़ 65 लाख रुपये की राजस्व हानि पहुंचाई है। यह खुलासा वरिष्ठ पत्रकार विजय रावत द्वारा दायर की गई आरटीआई की जांच से हुआ है। रावत ने बताया कि नेगी, जो कि 70,000 रुपये मासिक वेतन पाते हैं, ने पिछले 5 वर्षों में कुल 50 लाख रुपये वेतन लिया, लेकिन इस दौरान कर संग्रह मात्र 46,000 रुपये ही किया।
इस खुलासे के बाद, अनिल नेगी ने विजय रावत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन न्यायालय ने रावत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे द्वारा की गई, जिसमें यह पाया गया कि नेगी ने 2,80,89,230 रुपये की जगह केवल 15,75,528 रुपये की वसूली की, जो भारी वित्तीय अनियमितता का संकेत है।
विजय रावत ने निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखकर नेगी से राजस्व हानि की भरपाई कराने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे।
विभागीय मंत्री को भी इस मामले में शिकायत दी गई है, जिसके चलते आगे की जांच जारी है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें