उत्तराखंड

अच्छी खबर : प्रदेशभर में जी-20 की तीन बैठकों का होगा आयोजन, उत्तराखंड को मिलेगी इससे नयी दिशा

  • जी-20 बैठकें उत्तराखंड में भी

-ओम प्रकाश उनियाल

उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि जी-20 की तीन बैठकों में का आयोजन प्रदेश में होगा। इससे उत्तराखंड की पहचान विश्व मेंं होगी। यहां की संस्कृति से विदेशों से आने वाले प्रतिनिधि परिचित होंगें। तथा अपने साथ देवभूमि की यादें समेट कर ले जाएंगे।

उत्तराखंड को भी नयी दिशा मिलेगी। जहां-जहां ये बैठकें होंगी कम से कम वहां की तस्वीर भी बदली-बदली नजर आएगी।
पहली बैठक 26-28 मार्च के बीच रामनगर में, दूसरी और तीसरी बैठक योग नगरी ऋषिकेश में 25 से 27 मई व 26 से 28 जून के बीच प्रस्तावित है। इन बैठकों में विभिन्न अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी।

रामनगर में होने वाली पहली बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बैठक में देश-विदेश समेत 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग महासंघ ने डोईवाला विधायक को सौंपा ज्ञापन, 1000 पदों के सृजन की उठाई मांग

राज्य के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ने एक बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जी-20 की राज्य में आयोजित होने वाली बैठकों से विश्व स्तर पर उत्तराखंड की पहचान बनने का अच्छा अवसर है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस आयोजन की व्यवस्थाओं की समय से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर्यटन एवं जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का भी यह अवसर है। इसके लिए सभी स्तरों पर बेहतर व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी उधमसिंह नगर एवं जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिए कि पंतनगर से रामनगर तक के सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. बिहारी लाल दनोसी को मिला "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025, साहित्य और समाज सेवा में अतुलनीय योगदान का सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के साथ मार्ग के आस पास के क्षेत्रों में सफाई, सुरक्षा एवं सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी यह अच्छा अवसर है। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिन उत्पादों को हम व्यापक स्तर पर वैश्विक पहचान दिला सकते हैं, उनकी विशेषताओं की पहचान कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठकों में आयोजन स्थल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाए जाएं। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। आयोजन स्थल पर योग एवं पंचकर्म की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा

सीएम धामी ने आगे कहा कि राज्य में होने वाले जी-20 की बैठक के बेहतर आयोजन के लिए राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के सुझाव भी लिए जाएं। उन्होंने इस संबंध में व्यापक जन जागरूकता पर भी बल दिया।

जी-20 की स्थापना 1999 में की गयी थी। इसमें आर्थिक मुद्दों के अलावा जलवायु परिवर्तन, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण, विकास आदि मुद्दों पर चर्चा की जाती है।

भारत को जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता 1 दिसंबर 2022 में मिली है। भारत में विभिन्न स्थानों पर जी-20 सम्मेलन आयोजित किए जाने हैं। इसी के तहत तीन बैठकें उत्तराखंड में होंगी। इससे उत्तराखंड की अलग ही पहचान बनेगी।
                               -ओम प्रकाश उनियाल

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top