हिल न्यूज़

हादसा (accident) : यहां खाई में गिरे बाइक सवार दो युवक, अस्पताल में भर्ती

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

देहरादून से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां देहरादून-मसूरी रोड पर वन सुमन के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित वन सुमन के पास एक बाइक खाई में जा गिरी, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई से दोनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया, जिसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Video : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गुरुग्राम में सेलिब्रिटी नाईट में पंजाबी गायक परमीश वर्मा (Parmish Verma) के गानों पर खूब झूमे छात्र 

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि घायलों का नाम सवार रॉबिन सिंह और कृष निवासी रुड़की हरिद्वार है। हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है। वहीं अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार का लग रहा है।

To Top