रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
पौड़ी में शाम 4:00 बजे से शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में बत्ती गुल हो जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आपकों बताते चलें कि प्रेम नगर क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी भी कई बार देखी गई है, जिसको लेकर वनमहकमे के द्वारा भी क्षेत्र में अक्सर गस्त लगाई जाती है।
ऐसे में रात 10:00 बजे तक भी स्ट्रीट लाइट समेत क्षेत्र की बत्ती गुल हो जाने से लोगों को जहां रोजमर्रा के कामों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वही स्ट्रीट लाइटों के न जलने से आवागमन में गुलदार का भय भी लोगों को लगातार सता रहा है।
रिपोर्टर भगवान सिंह ने इन्फो उत्तराखंड को बताया कि इसी बीच उनकी बात बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से हुई, और जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फॉल्ट की सही जानकारी न देते हुए 10 मिनट में लाइट आने की बात कही गई, लेकिन देर शाम 10:00 बजे तक लाइट का इंतजार करते रहे, लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।
पौड़ी एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के कारण लाइट की तारों में पेड़ गिर गए हैं, जिस कारण क्षेत्र में लोगों को लाइट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि सुबह तक लाइट आ जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें